◆1919 की पेरिस संधि के द्बारा सयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के प्रयासों से राष्ट्र संघ बना (leage of nation) जिसका मुख्यालय जिनेवा में था।
•द्बित्य विश्व युद्ध के कारण यह फ़ैल हो गया,तब अंतराष्ट्रीय शांति व् सहयोग के लिये 24 october 1945 को एक न्या वैश्विक संगठन सयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) बनाया गया।
◆UNO का उदभव -
(1)अंटलाटिक चार्टर-अगस्त 1941 अमेरिकी राष्ट्रपति F D रुज्बेल्ट व् ब्रिटिश प्रधान मंत्री चर्चिल के मध्य हस्ताक्षरित भविष्य से सम्बंधित 8 सिद्धान्त अपनाये गये।
(2)सैन फ्रांस्सिको सम्मेलन -जनबरी 1942(usa) -usa, इंग्लैंड, सयुक्त सोवियत संघ रूस(USSR),चीन और 26 धुरी राष्ट्रों का सम्मेलन हुआ,जिसमे एक अंतर्राष्ट्रीय संघठन की स्थापन की स्वीकृति दी गयी।
नोट-FD रुज्बेल्ट ने united nation organisation(UNO)नाम दिया ।
(3)तेहरान सम्मेलन-1943
-रूजवेल्ट,स्टालिन(ussr),चर्चिल के मध्य।
-UNO सदस्यता सम्बंधित निर्णय लिए ।
(4)वांशिगटन सम्मेलन-अगस्त 1944
-4 देशो के मध्य हुआ।
-usa, ussr, uk, china
-USA का कार्यक्षेत्र सुरक्षा व शांति से बढ़ाकर आर्थिक व सामाजिक विषयो तक विस्तारीत कर दिया गया,और अंगो के सम्बन्ध में संरक्षण ।
(5)याल्टा सम्मेलन -कीमिया(रूस)
-फरबरी 1945
-रूजवेल्ट,स्टॅलिन,चर्चिल के मध्य ।
-महत्वपूर्ण निर्णय - 5 स्थायी सदस्य बनाये
(6)सैन फ्रांस्सिको सम्मेलन -जून 1945
-26 जून 1945 को 50 देशो ने uno चार्टर पर हस्ताक्षर किये ।
-तथा पोलेण्ड के लिए जगह रखी गयी जिसने 15 अक्टूबर 1945 को हस्ताक्षर किये इस प्रकार 51 मूल/संस्थापक सदस्य बने।
-भारत भी मूल संस्थापक सदस्य है।
नोट-भारत का प्रतिनिधित्व श्री•ए रामास्वामी मुदालियर ने किया।
नोट-24 अक्टूबर 1945 को जब uno का उदभव हुआ तो उस समय usa के राष्ट्रपति का निधन हो गया था
No comments:
Post a Comment